Brahmakumaris Hastsal
How to do meditation

how to do meditation..how to do meditation..how to do meditation..how to do meditation..how to do meditation..how to do meditation..how to do meditation..how to do meditation..how to do meditation..how to do meditation..how to do meditation..how to do meditation..how to do meditation..how to do meditation..how to do meditation..how to do meditation
Brahmakumaris Hastsal
Cycle Rally Yatra on the occasion of International Cycle Day

इस साइकिल यात्रा को विधायक श्री महेन्द्र यादव जी , हस्तसाल सेंटर की निदेशिका राजयोगिनी भावना दीदी एवं द्वारका सेक्टर 12 सेवा केंद्र की निदेशिका बी के निशा दीदी जी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।इस अवसर पर बीके भावना दीदी जी ने कहा कि हमारी दिल्ली का प्रदूषण स्तर अन्य शहरों के मुकाबले बहुत ज्यादा है , ऐसे में साइकिल का दैनिक रूप से प्रयोग करके हम दिल्ली के पर्यावरण को हरा भरा रखें और इससे दिल्ली का प्रदूषण कम होगा परिणामस्वरूप वातावरण भी शुद्ध रहेगा। इससे ईंधन की बचत भी होगी और सभी स्वस्थ भी रहेंगे क्योंकि साइकिल चलाने से हमारे पूरे शरीर की exercise हो जाती है।यह साईकिल यात्रा हस्तसाल सेवा केंद्र से सुबह 7 बजे शुरु हुई जिसमें 70 से भी अधिक १० वर्ष से ७० वर्ष की आयु के बी के भाई और बहनें अपनी-अपनी साईकिल लेकर यात्रा में शामिल हुए। जिसमें 50 youth और 20 के करीब सीनियर सिटीजन भी बड़े उमंग उत्साह के साथ शामिल हुए।यात्रा का मार्ग करीब 20 किलोमीटर रहा और यह यात्रा हस्तसाल सेवा केंद्र से शुरू होकर मोहन गार्डन सेवा केंद्र ,जैन कॉलोनी गीता पाठशाला , नवादा गीता पाठशाला, विश्वास पार्क सेवा केंद्र होते हुए द्वारका सेक्टर 12 सेवा केंद्र पहुंची। इसके पश्चात यह साइकिल यात्रा का समापन वापसी में हस्तसाल सेवा केंद्र पर दोपहर 1 बजे हुआ।यह यात्रा जिस भी स्थान से गुजरी वहाँ पर साइकिल यात्रा में शामिल सभी प्रतिभागियों व यात्रा की सुरक्षा व मार्ग निर्देशन करने वालों द्वारा रास्ते में दर्शकों को जागरूक करने वाले पम्पलेट दिए गए। उनको साइकिल उपयोग करने के फायदों के बारे में भी बताया गया कि हम ईंधन की बचत के साथ स्वस्थ भी रहेंगे और पर्यावरण भी शुद्ध होगा। इसके साथ ही उनको meditation के बारे में भी बताया गया की कैसे हमको मैडिटेशन से मन की शक्ति भी मिलती है।
इस यात्रा द्वारा हजारों की संख्या में लोगों को तन और मन को स्वस्थ रखने का संदेश मिला। इस साइकिल यात्रा में भाग लेने वाले सभी भाई-बहनों की साइकिलों पर सबको जागरूक करने के लिए स्लोगन , बैनर एवं झंडे लगे हुए थे तथा सभी ब्रह्माकुमार – ब्रह्माकुमारी भाई-बहनें श्वेत वस्त्रों में एवं श्वेत टोपी धारण किए हुए थे !
यात्रा जिन सभी सेवा केंद्रों से गुजारी , वहां पर प्रतिभागियों का बड़े ही व्यवस्थित प्रबंध व हर्षोउल्लास से सेंटरों में स्वागत किया गया जिससे तेज धूप में भी सभी प्रतिभागियों को थकान महसूस नहीं हुई एव उत्साह बना रहा।इस साईकिल यात्रा के सफलता पूर्वक आयोजन व लोगों को जागरूक करने में मुख्य रूप से हस्तसाल सेवा केंद्र निर्देशिका बी के भावना दीदी का निर्देशन तथा द्वारका सेक्टर १२ सेवा केंद्र निर्देशिका बी के निशा दीदी, विश्वास पार्क सेवा केंद्र निर्देशिका बी के दिव्या दीदी, मोहन गार्डन सेवा केंद्र निर्देशिका बी के लता दीदी, दीप्ती बहन व अंजलि बहन तथा सेवा करने वाले सभी भाई बहनों का विशेष रूप से सहयोग रहा। साथ ही में हस्तसाल सेवा केंद्र के वरिष्ठ व नये जुड़े भाई बहनो ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
इस सफल आयोजन ने समाज में एक अच्छा संदेश प्रसारित किया गया जिससे सामाजिक रूप से सभी लोगों में साइकिल का प्रयोग करने की जागरूकता आएगी।
Brahmakumaris Hastsal
Delhi- “परिवार सशक्तिकरण” – राष्ट्रीय महिला विंग अभियान,

भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू द्वारा शुरू किए गए राष्ट्रीय महिला विंग अभियान के तेहत तथा अंतर्राष्ट्रीय मदर्स दिवस पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज़ ईश्वरीय विश्व विद्यालय, सेक्टर 12 द्वारका सेवा केंद्र ने रविवार, 14 मई 2023 को शाम 4.30 बजे से एक कार्यक्रम आयोजित किया। यह कार्यक्रम ग्रीन हेवन अपार्टमेंट, सेक्टर 4, द्वारका, नई दिल्ली में मनाया गया।
कार्यक्रम का विषय “परिवार सशक्तिकरण” चुना गया था। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में द्वारका व आसपास के क्षेत्रवासियों ने बढ़ चढ़ कर बड़े उमंग और उत्साह से भाग लिया । इस कार्यक्रम में हमारे सम्मानित अतिथि रहीं श्रीमती नीरा शास्त्री, अध्यक्ष Lal Bahadur Shastri Welfare Organization और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की Daughter-in-law , श्री एम.के. सिन्हा, निदेशक Dwarka City News Paper and Dwarka Directory और श्री पवन राठी, पूर्व पार्षद एमसीडी, वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका राजयोगिनी बी.के. चक्रधारी दीदी जी, अध्यक्ष, महिला विंग, राजयोगिनी बी.के. भावना दीदीजी, प्रभारी, हस्तसाल सेवा केंद्र, राजयोगिनी बी.के. निशा दीदी, प्रभारी द्वारका सेक्टर-12 सेवा केंद्र और राजयोगिनी बी.के. दिव्या दीदी, प्रभारी विश्वास पार्क सेवा केंद्र ने कार्यक्रम में भाग लिया।
सभा को संबोधित करते हुए श्रीमती नीरा शास्त्री जी ,भारत के पूर्व प्रधान मंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की Daughter-in-law ने पश्चिमीकरण पर अपनी आंतरिक भावनाओं को व्यक्त किया, जो भारतीय जीवन शैली में व्याप्त है। उन्होंने अपने व्यक्तिगत अनुभव और संयुक्त परिवार प्रणाली को एकजुट रखने के अपने प्रयासों के बारे में बताया। उन्होंने विश्व व्यवस्था में अपने अतीत के गौरव को पुनः प्राप्त करने के लिए, बदलते समय में भी भारतीय परंपराओं को अक्षुण्ण रखने की अपनी खोज को जारी रखने के लिए नारियों को अपनी कोशिशें करते रहने की इच्छा व्यक्त की। उन्होंने साझा किया कि अन्य राजनीतिक कार्यक्रमों में हम जो vibrations महसूस करते हैं, उसकी तुलना में उन्होंने यहां पूरी तरह से अलग vibrations का अनुभव किया, जो शक्ति देता है और सकारात्मकता को सक्षम बनाता है।इस अवसर पर बोलते हुए श्री एम.के. सिन्हा ने श्रीमती नीरा शास्त्री के साथ और ब्रह्माकुमारियों के साथ भी अपने लंबे जुड़ाव को याद किया। उन्होंने इस अवसर पर सभी माताओं को बधाई दी और कठिन परिस्थितियों में परिवारों को एक साथ रखने में उनकी भूमिका और प्रयासों की सराहना की। उन्होंने बी के निशा ,प्रभारी द्वारका सेक्टर-12 सेवा केंद्र द्वारा सभी के लाभ के लिए इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने के प्रयासों की भी सराहना की।
श्री पवन राठी, पूर्व पार्षद ने ब्रह्माकुमारियों के सदस्यों और दर्शकों को अपनी शुभकामनाएं दीं। उन्होंने हमारी सदियों पुरानी संयुक्त परिवार प्रणाली को अक्षुण्ण रखने के लिए धर्म और आध्यात्मिकता की आवश्यकता पर बल दिया ताकि समाज प्रेम और सहयोग के वातावरण में आगे बढ़े।
सम्माननीय अतिथियों और वरिष्ठ ब्रह्माकुमारियों बहनो और प्रतिभागियों द्वारा आध्यात्मिक दीप प्रज्वलित करने की प्रथा उत्साह के साथ आयोजित की गई थी। कुमारी हिमाक्षी द्वारा स्वागत नृत्य और बी.के. अभिषेक, बीटेक द्वारा बहुत इंस्पिरेशनल गीत दर्शकों के सामने पेश किया गया। बच्चों द्वारा एक सशक्त महिला के वास्तविक गुणों और सशक्त परिवार के प्रति इसकी भूमिका के बारे में एक प्रेरणादायक लघु नाटक प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम का समन्वय एवं संचालन बी.के. निशा दीदी, प्रभारी, सेक्टर 12 द्वारका केंद्र ने बहुत सुचारू रूप से किया । बी के दिव्या दीदी ने हमारे वास्तविक पहचान और उसकी शक्तियों का परिचय दिया तथा राजयोग का अभ्यास भी कराया। मंच संचालन बी.के. वंदना बहन के किया तथा उन्होंने अंत में सभी अतिथियों, वरिष्ठ राजयोगिनी टीचर्स और दर्शकों को अपना बहुमूल्य समय देने और कार्यक्रम में भाग लेने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने राजयोग शिविर के लिए सभी को ब्रह्माकुमारीज़ सेंटर आने का निमंत्रण भी दिया।
Brahmakumaris Hastsal
पारिवारिक सशक्तिकरण – A Program by Brahma Kumaris Hastsal, New Delhi and Women’s Wing (R.E.R.F)

पारिवारिक सशक्तिकरण – A Program by Brahma Kumaris Hastsal, New Delhi and Women’s Wing (R.E.R.F)
-
Brahmakumaris Hastsal2 years ago
Cycle Rally Yatra on the occasion of International Cycle Day
-
Brahmakumaris Hastsal2 years ago
पारिवारिक सशक्तिकरण – A Program by Brahma Kumaris Hastsal, New Delhi and Women’s Wing (R.E.R.F)
-
News2 years ago
Rajyoga Meditation Course
-
Brahmakumaris Hastsal2 years ago
Delhi- “परिवार सशक्तिकरण” – राष्ट्रीय महिला विंग अभियान,
-
Brahmakumaris Hastsal2 years ago
5th March 4:30 pm : Peace, Happiness & Success in Life – By B.K. Shivani Didi
-
Brahmakumaris Hastsal2 years ago
Hastsal-“शांति, खुशी और जीवन में सफलता” विषय पर बीके सिस्टर शिवानी के साथ एक प्रेरक वार्ता